Fashion queen Neena Gupta: डीप नेक व गोल्डन एम्ब्रॉयडरी का जलवा—नीना गुप्ता ने छेड़ा फैशन का तड़का
Fashion queen Neena Gupta: 66 वर्षीय नीना गुप्ता को Force of Fashion Award 2025 में ब्लैक अटायर में एंट्री लेते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस का मैजेस्टिक कॉम्बिनेशन—पर्फेक्ट फिट गाउन के साथ डीप नेकलाइन—ने फैंस को दीवाना बना दिया।
हाउस ऑफ मसाबा का ब्लैक एम्ब्रॉयडर्ड गाउन
नीना ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के लेबल, ‘हाउस ऑफ मसाबा’, का क्रेप फैब्रिक गाउन पहना। गाउन में स्पेगेटी स्ट्रैप्स, बॉडी-फिटेड अपर पोर्शन और फ्लोइ स्कर्ट शामिल था, जिसने उनके लुक को क्लासी और ग्रेसफुल बनाया।
डीप नेकलाइन और बॉडी-फिट कट
गाउन की डीप नेकलाइन को छोटे कट डीटेल्स से सजा कर ग्लैम कोशेंट बढ़ाया गया था। अपर पोर्शन में फिटेड कट और स्कर्ट में फ्लोइ सिल्हूट ने उम्र के साथ भी बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट पेश किया।
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से खास क्लासी टच
नीना के गाउन पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ने परफेक्ट क्लासी फील दी।
- नेकलाइन सेंटर से स्कर्ट तक छोटे गोल्ड मोटिफ्स की लाइन
- बीच में पतली गोल्डन स्ट्रिप
- नीचे बड़े पैटर्न के मोटिफ्स
स्टोल में आया अनोखा ट्विस्ट
लुक में ड्रामा जोड़ने के लिए उन्होंने ब्लैक स्टोल दुपट्टे की तरह गले में ओढ़ा। स्टोल के हेम पर गोल्डन टसल्स ने इसे और भी एलिगेंट टच दिया।
स्टाइलिश जूलरी और एक्सेसरीज़
नीना ने अपने ब्लैक गाउन को कंप्लीमेंट करने के लिए
- ग्रीन स्टोन और गोल्डन नेकपीस
- मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स
- गोल्डन ब्रेसलेट
- ब्लैक हील्स और बालों को बन में बांधकर लुक क्रिएट किया।
Fashion queen Neena Gupta: also read- Bihar Assembly Elections 2025: बिहार की चुनावी गाय को कितना दुहोगे? सीटों का संकट बढ़ा
सोशल मीडिया पर मिली भरपूर तारीफ
नीना की इस अपीयरेंस ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। फैंस ने उनकी ब्यूटी के साथ-साथ बेटी मसाबा के डिजाइन की भी जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी उम्र उनकी स्टाइल को रोक नहीं सकती।