Salman Khan big revelation: सलमान खान ने जताई पिता बनने की ख्वाहिश, निजी जीवन पर किया बड़ा खुलासा

Salman Khan big revelation: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 59 वर्ष की उम्र में भी अविवाहित सलमान ने अब पिता बनने की इच्छा जाहिर की है, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।

टॉक शो में किया खुलासा

सलमान खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा: “बच्चे तो जरूर होंगे, और बहुत जल्द होंगे। एक दिन मैं पक्का पिता बनूंगा। आगे क्या होता है, वो वक्त बताएगा।”

रिश्तों पर बेबाक राय

सलमान ने अपने पुराने रिश्तों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा:

  • “जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा तरक्की कर लेता है, तो वहीं से रिश्तों में दरार आने लगती है।”
  • “रिश्ते तभी टिकते हैं जब दोनों एक-दूसरे का बोझ बांटें।”
  • “अगर चीजें नहीं चल पाईं, तो बस नहीं चल पाईं। और अगर किसी को जिम्मेदार ठहराना है, तो वो मैं खुद हूं।”

Salman Khan big revelation: ALSO READ- Samir Modi Bail News: कारोबारी समीर मोदी को साकेत कोर्ट से राहत, रेप केस में मिली जमानत

आमिर खान भी थे साथ

इस एपिसोड में सलमान के साथ अभिनेता आमिर खान भी मौजूद थे। उन्होंने अपने निजी जीवन का जिक्र करते हुए रीना दत्ता से तलाक के दिनों की यादें साझा कीं। यह पूरा एपिसोड अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है, जहां दर्शक सलमान और आमिर की दिलचस्प बातचीत का आनंद ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button