Ayodhya News – दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण
Ayodhya News – जिलाधिकारी ने निर्मलीकुण्ड विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि गुप्तारघाट के पास बड़ा गड्ढा बनाकर मूर्तिया विसर्जित की जायेगी। उन्होंने निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने तथा प्लेटफार्म व बेरिकेटिंग आदि का कार्य समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था, चूने एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, विसर्जन स्थल पर पब्लिक एनाउंसमेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विसर्जन हेतु प्लेटफार्म का सीमेंट बैग में मिट्टी भरकर रखवाने की व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु बल्लियों को नदी के किनारे पाइलिंग कराया जाय तथा पर्याप्त गहराई के लिए पुकलैंड के द्वारा गहराई बढ़ाई जाए जिससे मूर्तियों का विसर्जन समुचित तरीके से हो सकें।
इस अवसर पर सिटी मजिस्टेट, अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, सीओ सिटी, केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।