Sonbhadra News-नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने किया जागरूक
Sonbhadra News-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में गुरुवार को सीओ पुलिस लाइन डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि
स्वर्ण जयंती चौक पर पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ अथवा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित व जागरूक किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा उनके अधिकारों के प्रति समाज में सकारात्मक चेतना का विकास करना रहा। वहीं
मंदिरों, धार्मिक स्थलों, मेलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई।
श्री द्विवेदी ने बताया कि
सार्वजनिक स्थलों पर मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान में लगे पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता एवं मर्यादित व्यवहार के निर्देश भी दिए गए।
मिशन शक्ति केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम-
नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों पर विभिन्न वर्गों की महिलाओं को आमंत्रित कर सेवाओं की जानकारी दी गई।
सीओ पुलिस लाइन डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया
सार्वजनिक स्थलों पर स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध तत्काल सख्त विधिक कार्रवाई की गई।
वहीं
महिला एवं बाल संबंधित राज्य/जनपद स्तरीय संकेतकों (जैसे लिंगानुपात, बाल विवाह, ड्रॉपआउट रेट आदि) को सामने लाकर जागरूकता फैलाई गई। इस मौके पर महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज, जेंडर एक्सपोर्ट साधना मिश्रा , डीएमसी नीतू यति , सीमा द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया मदरसा जियाउल उलूम का स्थलीय निरीक्षण