Sonbhadra News-एक दिन की बीएसए बनी डिम्पल, संभाला कार्यालय का कार्य

Sonbhadra News-महिला सशक्तिकरण के तहत छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से छात्रा डिम्पल चौहान को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र का कार्यभार सौंपा गया।

डिम्पल ने पदभार संभालते ही कार्यालय की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और रजिस्टरों की जांच करते हुए उपस्थिति मिलान कराया। साथ ही अधिकारियों को विद्यालयों में स्वच्छता, समयबद्ध शिक्षण कार्य और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
डिम्पल ने कहा कि उनका सपना है बड़ी होकर प्रशासनिक पद पर पहुँचकर समाज और शिक्षा जगत में पूरी ईमानदारी से योगदान देना। उन्होंने कार्यालय स्टाफ को पारदर्शिता और टीमवर्क की महत्ता पर जोर दिया।
इस अवसर पर बीएसए कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छात्रा डिम्पल का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-संचारी रोग नियंत्रण ,स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाने हुई बैठक

Related Articles

Back to top button