UP News-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में पेड़ लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
UP News-स्वच्छता ही सेवा-2025 अन्तर्गत स्वच्छ एवं हरित उत्सव तथा एक दिन एक घण्टा एक साथ कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर एवं समस्त विकास खण्डों में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें विकास खण्ड चकिया के विधायक , समस्त प्रमुख क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, ग्रामीण एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिन एक घण्टा एक साथ की तर्ज पर सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपित किया गया।
कार्यक्रम में लगभग कुल 1022 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा समस्त सचिव ग्राम पंचायत, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम के अतिरिक्त 02 विकास खण्ड शहाबगंज एवं सकलडीहा द्वारा सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें कुल 47 महिलाओं एवं 218 पुरुषों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
चन्दौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट