Prayagraj News- इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जमानत, भाई रिज़वान और इजरायल आटेवाला को भी मिली राहत

Prayagraj News- समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनके साथ ही भाई रिज़वान सोलंकी और करीबी इजरायल आटेवाला की जमानत भी मंजूर कर ली। लंबे समय से जेल में बंद इरफान सोलंकी की जमानत पर फैसला आने के बाद उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि इरफान सोलंकी पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों उन्हें कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा घेरे में देखा गया था। उनकी जमानत याचिका पर लंबे समय से सुनवाई चल रही थी। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि यह फैसला न्याय की जीत है और राजनीतिक प्रतिशोध के चलते दर्ज कराए गए मुकदमों के खिलाफ सच्चाई सामने आई है। वहीं, कानूनी औपचारिकताएं पूरी होते ही जल्द ही इरफान सोलंकी, उनके भाई रिज़वान और इजरायल आटेवाला की रिहाई संभव है।

 

Related Articles

Back to top button