UP News-किसी भी हालत में ओवरलोडिंग न हो- जिलाधिकारी

UP News-विधायक चकिया एवं विधायक सकलडीहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन न्याय नियमावली 2021 के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कार्य कराए जाने की धनराशि आवंटन हेतु शासी परिषद की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

विधायक चकिया कैलाश आचार्य , विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्याय नियमावली 2021 के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कार्य कराए जाने की धनराशि आवंटन हेतु शासी परिषद की समीक्षा बैठक के दौरान अपने अपने विचार व्यक्त किए और आवश्यक निर्देश दिए गए।

सुझावों पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि आप लोगों द्वारा दिए गए सुझाव का कड़ाई से पालन किया जाएगा तथा किसी भी हालत में ओवर लोडिंग न हो इसके लिए विभागों द्वारा धर पकड़ की कार्यवाही चल रही है।

जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि अपनी टीम को थोड़ा और एक्टिव करते हुवे कार्य करे। ताकि किसी तरह की शिकायत प्राप्त न हो।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वी०रा०,खनन अधिकारी गुलशन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

चन्दौली से सत्येन्द्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

UP News-Read Also-Sonbhadra News-256 मरीजों की हुई जांच जिन्हें चश्मा एवं दवा दिए गए मुफ्त

Related Articles

Back to top button