Mau News- सर्प दंश से सेवा निवृत्त शिक्षक की मौत
Mau News- हाजीपुर गांव निवासी निशांत पाण्डेय उर्फ़ गुड्डू पंडित के पिता रामानन्द पाण्डेय उम्र 75 वर्ष का एक विषधर के काटने से मौत हो गयी । मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया हैं। विदित हो कि रामानंद पाण्डेय कल्याणपुर स्थित सत्यराम जनता जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद से सेवा निवृत होने के पश्चात भुजौटी स्थित अपने नव निर्मित मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे। अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 4:30 बजे शैर करने के लिए घर से निकल ही रहे थे उनके घर की दहलीज पर दो सांपों का जोड़ा दिखाई दिया जिसमें से एक सांप को उन्होंने मार दिया। दूसरा सांप इन टूट पड़ा जब तक वे सम्भल पाते उसने इनके पैर की ऊँगली में जोर से काट लिया इसके बाद भी रामानंद पाण्डेय इस सांप को भी मार कर घर के अंदर सो रही अपनी पत्नी को सूचना दी।पत्नी नें फोन से हाजीपुर गांव में रह रहें अपने पुत्र गुड्डू को सूचना दिया सूचना पा कर गुड्डू व घर वाले इनको लेकर नगर के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। गुड्डू पंडित कोपागंज नगर के कई दुर्गा पंडालों में आचार्य के रूप पूजन का कार्य कराते हैं। अचानक इस दुर्घटना से दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।