Amethi News- मिशन वात्सल्य योजना : बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व संरक्षण पर हुई विस्तृत चर्चा

Amethi News- उपजिलाधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के निर्देशन में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत सोमवार को विकास खण्ड मुसाफिरखाना एवं बहादुरपुर में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बच्चों की सुरक्षा, संरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, देखरेख तथा बाल श्रम, बाल यौन शोषण, कुपोषण, पलायन, ट्रैफिकिंग और बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी—

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

खण्ड विकास अधिकारियों ने निर्देश दिया

6 से 14 वर्ष तक के आर्थिक अभावग्रस्त बच्चों, जो विद्यालय नहीं जाते, को चिन्हित कर प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सहायता हेतु प्रस्ताव बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएं। इसके साथ ही ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय में अनिवार्य रूप से प्रवेश ले।

, सभी बच्चों का टीकाकरण और स्वास्थ्य पर जोर

स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी मुसाफिरखाना एवं बहादुरपुर, संरक्षण अधिकारी बाल संरक्षण अमेठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि—बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, बाल कल्याण अधिकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी गुप्ता सहित जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button