Amethi News-प्राचीन काल से लगता चला आ रहा बाजार शुकुल दशहरा मेला

Amethi News-सुल्तानपुर/अमेठी जनपद अंतर्गत बाजार शुकुल का दशहरा मेला प्राचीन काल से भाईचारा, सौहार्द एवं शांति का संदेश देता हुआ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता चला आ रहा है। इस मेला का शुभारंभ बाजार शुकुल कस्बा निवासी सेंठ बदल रमुनिया द्वारा मुद्दतों पहले किया गया था। बताते चलें कि रामलीला मंचन के शौकीन रमुनिया ने कुंभकर्ण की विशाल काय लेटी हुई मिट्टी की मूर्ति बनाई थी,तथा रावणकी मूर्ति एवं भरत मिलाप चबूतरा भी बनवाया था।

राम लीला का मंचन स्थानीय कस्बा सेंठो द्वारा किया जाता रहा।जोअनवरत आज भी प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इसके पूर्वजों में आयोजक महादेव कौशल, माधव राम उर्फ मुन्नू सेंठ सहित पचासों की संख्या में सहयोगी हुआ करते थे। वर्तमान में कुंभकर्ण,रावण, मंदोदरी आदि को एक दशक पूर्व रहे ग्राम प्रधान त्रिभवन यादव द्वारा सीमेंट से बनवा कर इसका कायाकल्प कराया गया था।

जिससे यहां के दशहरा मेला का स्वरूप और ही आकर्षक होकर दूरदराज के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।। मौजूदा समय में रामलीला व दशहरा पर्व का संचालन बतौर समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव द्वारा किया जा रहा है। दशहरा मेला का आयोजन दो दिन होता है।

Amethi News-Read Also-Behraich news: बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना, दो किशोरों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग आत्महत्या की, छह लोगों की मौत

Related Articles

Back to top button