Kaushambi News-6 उप निरीक्षकों ने मिलकर एक फॉलोअर को पीटा उप निरीक्षकों के वीरता पर लगा ग्रहण
Kaushambi News-जनपद के पूरामुफ्ती थाने में तैनात फॉलोअर प्रभु नारायण शुक्ला पुत्र प्रेम नारायण शुक्ला निवासी काजू, थाना चरवा, 28 सितंबर की रात 11:30 बजे थाने के कमरे में सो रहा था। आरोप है कि उसी दौरान उप निरीक्षक विवेक ने उसे कमरे से उठाकर थाना कार्यालय में बुलाया।
इसके बाद उप निरीक्षक विवेक के साथ वरुण, कांत, विशाल, निशांत और कोमल सहित आधा दर्जन उपनिरीक्षक एकत्र हो गए और सभी ने मिलकर फॉलोअर की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है।
अगले ही दिन फॉलोअर का चालान धारा 151 के तहत किया गया, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसका अपराध क्या था। पीड़ित के अनुसार न तो उसे किसी कारण की जानकारी दी गई और न ही कोई अधिकारी इस पर बोलने को तैयार है।
स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी अब सवाल उठा रहे हैं कि यदि एक फॉलोअर को काबू करने और पीटने के लिए छह-छह उप निरीक्षक एक साथ जुटते हैं, तो अपराधियों से मुकाबले में इनकी भूमिका पर कैसे भरोसा किया जा सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ पुलिस वर्दी की गरिमा को धूमिल करती हैं और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में ब्रिटिश शासन के अत्याचारों जैसी तस्वीर पेश करती हैं।
रिपोर्ट-ईं० मंजुल तिवारी
Kaushambi News-Read Also-Chandauli News-जनपद के समस्त थानों में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम