Mansachhapar (Kushinagar)- डीएम व एसपी ने झरही नदी का किया निरीक्षण
गुरुवार को खिरकिया स्थान के झरही नदी का डीएम व एसपी ने निरीक्षण किया ।
Mansachhapar (Kushinagar) – नवरात्रि की नवमी पूजनोपरान्त दशमी में दशहरा का पर्व विजया दशमी बड़े ही धूमधाम व उल्लास के साथ लोग मनाते हैं और इसी दिन पड़रौना कोतवाली थाना क्षेत्र के राज दरबार स्थित गोलम्बर के पास खाली मैदान में रावण की परम्परा को जीवन्त भी लोग करते हैं जिसे देखने के लिये लोगों की अपार भीड़ राम रावण युद्ध में मारे गये रावण के अन्तिम संस्कार के रूप में रावण की पूतला बनाकर दहन करने की एक जीवन्त कहानी को उद्धृत किया जाता है। इस मौके पर पड़रौना शहर व आसपास गाँवों के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा के मूर्त्ति की स्थापना की जाती है जिसकी विधि विधान से भक्त गण पूजन वन्दन करते हैं तथा इसी कर क्रम में महिषासुर वध के दृश्य को भी लघु नाट्य कलाओं का प्रदर्शन भी विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाती है जिसे देखने के लिये भी लोग जगह जगह से जाते हैं ।
इसके पश्चात अगले दिन जिला प्रशासन द्वारा मूर्त्तियों के विसर्जन के लिये उपयुक्त स्थान का चयन व शान्ति व्यवस्था पूर्णतः कायम रखने के लिये दिशा निर्देशों को प्रस्तावित करता है जिसके लिये गुरुवार की सुबह कुशीनगर के जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तँवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार मिश्र ने अपने अधीनस्थ के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ खिरकिया स्थित झरही नदी एवं आसपास के स्थलों का भ्रमण कर विधिवत जायजा लिया। इस दौरान इनके साथ शहर कोतवाल व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।