Sonbhadra news: सपाइयों ने मनाया लाल बहादुर शास्त्री व गांधी जी की जयंती
Sonbhadra news: समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता में झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पुष्कृत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया एवं संगोष्ठी की गई ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हमें केवल एक ऐतिहासिक दिन की याद नहीं दिलाते बल्कि यह हमारे जीवन में प्रेरणा का स्रोत भी है । आज हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि हम सत्य अहिंसा सादगी और कर्तव्य निष्ठा के मार्ग पर चले और भारत को महान बनाने में अपना योगदान दे ।दोनों महान आत्माओं की जयंती पर हम लोग शत-शत नमन करते हैं ।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: नपा अध्यक्ष एव कर्मचारियों ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
2 अक्टूबर पर सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनायाए । गांधी जी की सिख और शास्त्री जी का नारा हमें आज भी प्रेरित करता है । सादगी और ईमानदारी ही असली ताकत है । जय जवान जय किसान यही भारत की पहचान है । सत्य और अहिंसा ही असली हथियार है । गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन हर भारतीय के लिए आदर्श है । उन्ही लोगों के आदर्श पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज समाज को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं और उनकी लड़ाई सदन तक लड़ने का काम कर रहे हैं। संगोष्ठी में मुख्य रूप से राम भरोसे सिंह पटेल जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ सरदार पारब्रह्म सिंह विमलेश कुमार सिंह पटेल विष्णु कुशवाहा दीपक केसरी सत्यम पांडे विवेक सिंह पटेल साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।