Ghosi news: मिशन मोड पर हो रहा डिजिटल क्रॉप सर्वे, एसडीएम सत्य प्रकाश ने की समीक्षा बैठक

Ghosi news: शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर प्रशासन पूरी तरह मिशन मोड में जुटा हुआ है। शनिवार को घोसी तहसील में उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों एवं सर्वेयर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

एसडीएम सत्य प्रकाश ने स्पष्ट निर्देश दिए कि डिजिटल क्रॉप सर्वे को समयबद्ध और सटीक तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सर्वेयर को प्रतिदिन कम से कम 200 प्लॉट का सर्वे करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, ताकि तय समय सीमा के भीतर यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे न सिर्फ किसानों की फसलों के सही आकलन के लिए अहम है, बल्कि इससे भविष्य में कृषि नीति निर्धारण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों, लेखपालों और तकनीकी टीमों को निर्देशित किया कि सर्वे के दौरान भू-स्वामित्व, फसल की सटीक जानकारी और जीआईएस टैगिंग जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दें।

एसडीएम ने कहा कि लापरवाही या ढिलाई बरतने वाले कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। समीक्षा बैठक में तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय सहित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे। बैठक के अंत में एसडीएम ने एक बार फिर दोहराया कि यह कार्य कृषि व्यवस्था को पारदर्शी और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसे गंभीरता से लेना होगा।

Ghosi news: also read- Ghosi news: घोसी तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, एसडीएम सत्य प्रकाश बोले – “गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं”

इस दौरान बैठक में घोसी के तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, बीडीओ शैलेश प्रकाश, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार यादव, एडीओ कोआपरेटिव रमेश यादव, एडीओ आईएसबी प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक मतीन खान, तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार गोंड सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button