Amethi News-मिशन शक्ति व पोषण माह : महिला चौपाल में सशक्त बचपन और शिक्षा पर हुई चर्चा
Amethi News-राष्ट्रीय पोषण माह 2025 एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र धनीजलालपुर में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को विभाग की विभिन्न सेवाओं के साथ-साथ पोषण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन के प्रथम 1000 दिन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने, सही पोषण देने और स्वास्थ्य शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबर — 1076, 1090, 181, 112, 1098, 1930, 108 के बारे में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।
रॉकेट लर्निंग संस्था से आए सुरेश गुप्ता ने ईसीसीई गतिविधियों (Early Childhood Care & Education) की भूमिका पर डाला गया प्रकाश :
बताया कि बच्चों में खेल आधारित शिक्षा और टीएलएम (Teaching Learning Material) के प्रयोग से उनका समग्र विकास संभव है। इस अवसर पर दरपीपुर परिक्षेत्र की मुख्य सेविका संगीता यादव, प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऋचा पाण्डेय, लाभार्थी तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों के स्वस्थ एवं सशक्त भविष्य के लिए अभिभावक सहभागिता को बढ़ाना और जनमानस तक “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश पहुँचाना है।
Amethi News-Read Also-Ghosi news: घोसी तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, एसडीएम सत्य प्रकाश बोले – “गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं”