Sonbhadra news: मिशन शक्ति अभियान के तहत जूडो कराटे प्रशिक्षण से आएगी जनजागरुकता
Sonbhadra news: पुलिस विभाग की तरफ से चुर्क स्थित पुलिस लाइन परिसर में मिशन शक्ति के तहत छात्रों को आत्मरक्षा बल सुरक्षा फिटनेस प्रशिक्षक को लेकर जूडो कराटे सहित विभिन्न प्रकार के सेल्फ डिफेंस संबंधित जानकारियां दी जाएगी। यातायात क्षेत्राधिकार एवं नोडल अधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर मिशन शक्ति अभियान पेज 5 के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त वह मजबूत सिर्फ डिफेंस के तहत एक संदेश देने का काम किया जा रहा है बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा प्रति जागरूकता एवं सक्षम बनाना जिससे वे किसी भी परिस्थिति में आत्मरक्षा कर सके वही उसके लिए इच्छुक महिलाएं व बालिकाएं प्रशिक्षण हेतु मोबाइल नंबर 9454402393 पर संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं साथ ही साथ उनको एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
Sonbhadra news: also read- Kaushambhi news: फिर सुर्खियों में महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा — गरीब विधवा की जमीन हड़पने का आरोप
वहीं डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि पुलिस द्वारा या पहला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम सिद्ध होगा जिससे महिलाओं बालिकाओं को न केवल जागरूक किया जा सके बल्कि उन्हें सुरक्षित स्वाभिमानी और स्वावलंबी भी बनाया जा सके यह प्रयास किया जा रहा है।