Sonbhadra news: कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर पीएम नामित ज्ञापन सौंपा
Sonbhadra news: कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को सोनभद्र बीज व्यापारी सेवा समिति बैनर तले अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतिनिधि को देकर बुलंद की गई आवाज। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि संरक्षक कमल सिंह के नेतृत्व में आज बीज व्यवसाईयों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया है वही श्री मौर्य ने बताया कि कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित उपरोक्त दोनों पोर्टल वर्तमान स्वरूप में व्यापारी, किसान समाज, कृषि उत्पादक तीनों के लिए घोर संकट का कारण इसकी जटिल प्रणाली के कारण बन सकता है, किसान समय पर बोआई नही कर पायेंगे और विक्रेता भुखमरी की कगार पर पहुंच जायेगा।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: सरकार के विकास कार्यों की सदर ब्लाक प्रमुख ने की समीक्षा
प्रमुख मांगों में छोटे एवं मध्यम व्यापारी संसाधनों के अभाव में पैकेट वाइस अथवा टैग वाइस डिटेल अपलोड करने में पूर्णतः असमर्थ रहेंगे।, एक ही व्यापार के लिए खाद, कीटनाशक, बीज तीनों के लिए अलग-अलग एप का क्या औचित्य ?, कीटनाशक दवाओं और बीजों की बोआई के समय प्रत्येक पैकेट / बोरी स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करना भीड़ में संभव नहीं है क्योंकि बुआई का समय सीमित होता है।, समय पर बीज न बिका तो अगले वर्ष बचे बीज की अंकुरण क्षमता स्वतः समाप्त हो जायेगी, बीज किसी कार्य का नही रह जायेगा जिससे दुकानदारों को आर्थिक हानि होगी, और उत्पादकता प्रभावित होगी।, ज्यादातर लेबर (पल्लेदार जो ट्रक-अनलोड करते हैं) पढ़े लिखे नहीं होते हैं ऐसी दशा में बोरी का इधर-उधर उतरना निश्चित है, जो परेशानी और भ्रष्टाचार का कारण बनेगा। प्रमाणित बीज की दशा में प्रत्येक 40 किलो की बोरी उठाकर स्कैन करना सम्भव न होगा।, व्यापारियों पर आर्थिक रूप से अनावश्यक बोझ पड़ेगा, उनको संसाधन खरीदने और उपयोग के लिये व्यक्ति रखने पर कई दुकानदार तो सिर्फ वेतन देने में ही निपट जायेंगे और उनकी दुकान बंद हो जायेगी।, आपसे सादर अनुरोध है कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए किसान हित में कठिनाईयों का समाधान कराने का निर्देश उच्चाधिकारियों को देने की कृपा करें, क्योंकि आगामी बोआई का सीजन शुरू होने वाला है।इस मौके पर हिमांशु सिंह, राजू मौर्य, पारस, प्रदीप कुमार ,दीपक कुमार, राहुल कुमार मौर्या, भीम मौर्य, प्रमोद, उपेंद्र ,अमरेश ,ओमप्रकाश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।