Sonbhadra News-नेता जी ने सड़क से सदन तक किसन गरीब की आवाज बन कर लड़ाई लड़ी:रामनिहोर

Sonbhadra News-जनपद की चारों विधानसभा घोरावल रावटसगंज ओबरा एवं दूधी में श्रद्धेय नेताजी के श्रद्धांजलि सभा की गई ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति संघर्ष के पर्याय गरीब किसानों की आवाज और करोड़ों दिलों के नेता श्रद्धेय नेताजी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हुए कहा कि नेताजी हम समाजवादियों को सिखाया की राजनीति के जन सेवा का माध्यम है । संघर्ष से ही परिवर्तन आता है और समाजवादी विचारधारा की सच्चे अर्थों में न्याय समानता और भाईचारे की निव रखती है । नेताजी समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे जिसमें समानता न्याय निरपेक्षता को विशेष महत्व था । उनकी विरासत हर उसे नौजवान के लिए प्रेरणा है जो अन्याय के खिलाफ बड़ा है । हर उसे किसानों के लिए प्रेरणा है जो अपने पसीने से देश को अन्नपूर्णा देता है । हर उस कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है जो समाजवादी झंडा ऊंचा रखने का काम करता है
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि आज जब देश में नफरत और छल की राजनीति फैलाने की कोशिश हो रही है । तब नेताजी द्वारा दिखाया गया रास्ता और उनकी विचारधारा ही हमें एकता समानता और भाईचारे की ओर ले जा सकती है। श्रद्धेय नेताजी ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया क्योंकि वह स्वयं भी किसान थे और किसानों का दर्द समझते थे । श्रद्धेय नेताजी के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सड़क से सदन तक किसनो और हर गरीब व्यक्तियों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा ने कहा कि हम सभी समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि श्रद्धै नेता के आदर्शों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं और उनके सपनों को न्याय पूर्वक
समता मूलक भारत बनाएं ।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी अनिल प्रधान पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव विजय यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह राम भरोसे सिंह पटेल वेदमणी शुक्ला अशोक पटेल सुरेश यादव डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल मन्नू पांडे विजय शंकर जायसवाल कुमारी मंदाकिनी पांडे कुमारी निधि पांडे गीता गौर सरदार पारब्रह्म सिंह दीनानाथ अग्रवाल शिवनारायण सिंह चौहान मिथिलेश पटेल सत्यम पांडे लाल बारात लालू भारती पीयूष लाल बहादुर पाल नंदलाल दीपक केसरी अशोक जायसवाल भीम सिंह सतीश लक्ष्मण अंकित मिश्रा राधेश्याम लक्ष्मीकांत विमलेश पटेल कृपा शंकर चौहान अशोक प्रमोद मिश्रा राधेश्याम अंकित सिंह सुशील राय के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं श्रद्धेय नेताजी को श्रद्धांजलि सभा दी ।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया बिरसा मुंडा स्मृति द्वार का उद्घाटन

Related Articles

Back to top button