Sonbhadra News: छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र खिले चेहरे
Sonbhadra News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र में
विश्वविद्यालय के 47वें दीक्षांत समारोह मे मां० महामहिम राज्यपाल द्वारा स्नातकोत्तर गृहविज्ञान विषय में
साधना सिंह आठवां स्थान समाजशास्त्र में प्रेरणा केशरी चतुर्थ स्थान, शिक्षाशास्त्र में लक्ष्मीरानी चतुर्थ स्थान,
चित्रकला विषय में सुरूचि द्वितीय स्थान, कु०प्रिया गुप्ता पंचम व प्रतिभा छठां स्थान व मध्यकालीन इतिहास में
आरती नवमं स्थान प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं के सम्मानित होने पर महाविद्यालय परिवार
में हर्ष की लहर व्याप्त है। उक्त छात्राओं को महाविद्यालय भी अपने 19वें वार्षिकोत्सव पर सम्मानित करेगा।
महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह ने कहा की उपर्युक्त छात्राऐं पढ़ाई में हमेशा सर्वश्रेष्ठ रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रसन्नता
व्यक्त की और कहा की छात्रायें अध्ययन के साथ-साथ महाविद्यालय के समस्त क्रिया कलापो में भी बढ़ चढ़ कर
भी प्रतिभाग करती थी। इस अवसर पर डॉ० कैलाशनाथ, डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह डॉ० मालती, डॉ० गीता
सरस्वती, डॉ० अरूणेन्द्र संदल, अनीश, मनीष, प्रतीक, पंकज, कीर्ति, अरूणा, आदि लोग उपस्थित रहें।