Sonbhadra News – वॉकथान, ‘वाक टुगेदर, थाइव टुगेदर’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sonbhadra News – अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा, सोनभद्र में वॉकथान, ‘वाक टुगेदर, थाइव टुगेदर’ कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक स्कूल में किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों व युवाओं को खेल कूद व शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या ने फीता काट कर किया। इसके पश्चात बच्चों को वाकथान क्या है? इसका उद्देश्य क्या है? व इसको अपनाने से हम शारीरिक व मानसिक रूप से कितने फिट व सुदृढ़ हो सकते हैं यह बताया गया।मंच की अध्यक्षा रितु जालानजी ने सभी बच्चों से आग्रह किया कि प्रतिदिन कम से कम एक से दो किलोमीटर पैदल चले वह खेल कूद में भी ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें।जिससे वो शारीरिक को मानसिक रूप से स्थिति मजबूत होंगे ।वहीं दूसरी ओर अनीता थरड व महामंत्री रंजना अग्रवाल ने बच्चों को समझाया कि वे अपने माता-पिता, भाई बहनों व अपने साथियों को भी प्रेरित करें जिससे हमारे देश से बीमारियां दूर भाग सकें। प्रधानाचार्या ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। अतः हमको अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा जागरूक होना चाहिए। उसके पश्चात बच्चों ने वॉकथान टी-शर्ट पहन कर लगभग ढाई से तीन किलोमीटर तक बैनर के साथ वाक् टुगेदर,थाइव टुगेदर का नारा लगाते हुए शहर के हर कोने के लोगों को जागृत किया वह शपथ भी दिलाया कि हम अपने दैनिक जीवन में वाकथान को जरूर अपनाएंगे।इसके पश्चात सभी बच्चों को स्वच्छ ग्लूकोज मिश्रित जल, चॉकलेट, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।सभी बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। जिससे कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी बच्चों को सफलतापूर्वक निकाली गई रैली के लिए बधाई दी व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंच की अध्यक्षा रितु जालान ,अनीता थर्ड, रंजना अग्रवाल ,दीप्ति केडिया , प्रियंका चौबे ,नवीन पांडे वह भारी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button