Sonbhadra News: समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की मनाई गई पुण्यतिथि 

Sonbhadra News: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय सोनभद्र पर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज हम लोग समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया को नमन कर रहे हैं जिन्होंने हमेशा नाइंसाफी और गैर बराबरी के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया । आज हम लोग संकल्प लेते हैं कि डॉक्टर लोहिया के सप्त क्रांति के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचा कर P.D.A. समाज को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का काम करेंगे । डॉक्टर लोहिया के नाम पर लखनऊ में पार्क श्रद्धेय नेताजी के समय में बना था । यह पार्क पहला उदाहरण था जिसमें एक भी पेड़ काटा नहीं गया था, लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है केवल काम कैसे बर्बाद किया जाए यह कोशिश कर रही है।

संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल अनिल प्रधान वेदमणी शुक्ला जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडे मन्नू पांडे सरदार पारब्रह्म सिंह कुमारी निधि पांडे परमेश्वर यादव कुमारी मंदाकिनी पांडे गीता गौर विनीत पांडे त्रिपुरारी गौड़ ज्योतिष गौतम अजीत मौर्य अमरनाथ दयाराम मौर्य अंशु पाठक विनोद कुमार आलोक कुमार सिंह कृपा शंकर सूरज मिश्रा इमरान अभिमन्यु सुशील कुमार मिश्रा शर्मा महेश कुमार उत्तम चंद्रगुप्त अवधेश कुमार सुशील कुमार सत्यम पांडे कमला यादव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button