Sonbhadra news: दीपावली पर स्वदेशी सामान खरीदी कर बाजारो की रौनक बढाये- राजेश गुप्ता

Sonbhadra news: उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र की आप सभी सम्मानित नागरिको से अपील अपने स्थानीय बाजारो में निकले दीपावली की खरीदी कर बाजारो की रौनक बढाये मंगलवार को उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र के द्वारा राबट्सगंज नगर में स्वदेशी जागरूकता अभियान बढौली चौक से शुरू किया गया नगर के सभी दुकानों पर हमारे यहा स्वदेशी सामान उपलब्ध है का  स्टीकर लगाया गया जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने व्यापारियों को स्वदेशी सामानो की बिक्री करने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि स्वदेशी सामान दुकानों में फ्रट पर लगाये ग्राहक को स्वदेशी सामानो के खरीद के लिए आग्रह करे वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल जिला महामंत्री राजेश बसल ने कहा कि आनलाईन खरीद न करे स्थानीय व्यापार को समर्थन दे देश का पैसा देश में ही रहे देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि इस  दीवाली स्थानीय बाजार में निकले अपने व्यापारियों को समर्थन दे नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल ने कहा कि स्थानीय व्यापारी आप के हर दुख सुख में हमेशा काम आते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोवीड है जब सब आनलाईन कम्पनियां भाग गयी तब स्थानीय  व्यापारियों ने अपना जान जोखिम में डाल कर अडिग खड़ा रहा जागरूकता कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी रितु अग्रहरी अध्यक्ष महिला सेल किराना अध्यक्ष श्यामलाल केशरी अध्यक्ष आई टी सेल अजय केशरी इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबू किराना महामंत्री नन्दलाल कुशवाहा उमेश केशरी आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button