Sonbhadra News-नये श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल का मंत्री ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Sonbhadra News-राबट्सगंज इंद्रपुरी कालोनी में बुधवार को नये श्रेया सर्जिकल हॉस्पिटल का शुभारंभ समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोड ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
समाज कल्याण मंत्री संजीव सिंह गोड ने कहा कि सोनभद्र जिले के लिए इस प्रकार के हास्पिटल खुलने से मरीजों को लाभ मिलेगा।बडे आपरेशन के लिए अब बाहर नहीं जाना पडेगा।इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों का उपचार हो सकेगा।
वहीं डॉ. जे. एन. सिंह एम बी बी एस एम एस सर्जरी जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन ने बताया कि नये ओ.पी.डी.
स्टेपलर द्वारा बवासीर का आपरेशन होता है। बांझपन का इलाज I.U.I. विधि से यहां होता है। लिथोट्रिप्सी (E.S.W.L.) लेजर व U.R.S.L. विधि द्वारा गुर्दे की पथरी का सस्ता व सफल उपचार एकमात्र हॉस्पिटल दूरबीन विधि द्वारा (बिना चीर-फाड़) द्वारा बच्चेदानी, पित्त की थैली की पथरी, हार्निया व अपेन्डिक्स के ऑपरेशन का किया जाता है। वहीं
डॉ नम्रता सिंह (M.B.B.S., D.G.O.) स्त्री एवं प्रसूति रोग
ने बताया कि यहाँ पर सभी प्रकार के ऑपरेशन चीर फाड़ एवं दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से जैसे-ऑत का फूसना, फटना, छेद, अपेन्डिक्स, हार्जिया, राइड्रोसील, प्रोस्टेट, पित्त की पथरी, गुर्दे न पेशाब की शैली की पथरी, पेट का ट्यूमर, बच्चेदानी का ट्यूमर, बच्चेदानी का बाहर आना. आपरेशन से बच्या, नार्मल डिलेवरी, गर्भपात, छाती की गाँठ, भगन्दर, बवासीर, रिकन ग्राफ्टिंग, स्किन के ट्यूमर आदि का इलाज होता है।
इस मौके पर डा.बलराम सिंह, सपा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र दुबे, डा.मिनांक्षी सिंह,डा.स्वेता सिंह, डा.विशेष सिंह,,इं.रमेश पटेल, डॉ धर्मवीर तिवारी,मोहन कुशवाहा समेत नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-New Delhi News-भारत ने ग्लोबल साउथ के कई देशों को भेजी मदद

Related Articles

Back to top button