RailOne App Can Save Your Journey: IRCTC वेबसाइट डाउन, तत्काल टिकट बुकिंग में परेशानी — RailOne ऐप बना यात्रियों का नया सहारा

RailOne App Can Save Your Journey: त्योहारों के मौसम में जब लाखों लोग ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं, उस वक्त IRCTC की वेबसाइट ठप पड़ गई है। शुक्रवार सुबह तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की और IRCTC की तकनीकी खामियों पर सवाल उठाए।

एक यूजर श्रीराम श्रीनिवासन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “त्योहारों के लिए तत्काल बुकिंग के दौरान IRCTC की वेबसाइट बहुत आसानी से डाउनटाइम में चली जाती है। क्या कोई जवाबदेह है?” वहीं नवाव आलम ने लिखा, “तत्काल टिकट बुकिंग का समय है और डिस्प्ले पर ‘डाउनटाइम’ मैसेज आ रहा है।”

RailOne ऐप बना विकल्प

IRCTC की वेबसाइट डाउन होने के चलते यात्रियों के लिए RailOne ऐप एक बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है। यह एक सरकारी ऐप है जो फिलहाल बिना किसी रुकावट के काम कर रहा है। इस ऐप से आप रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ तत्काल टिकट भी आसानी से बुक कर सकते हैं।

RailOne ऐप का इस्तेमाल कैसे करें:

  • ऐप को Play Store या App Store से डाउनलोड करें
  • नया अकाउंट बनाएं या अपने IRCTC अकाउंट से लॉग इन करें
  • पिन सेट करें और टिकट बुकिंग शुरू करें

जनरल टिकट के लिए UTS ऐप

अगर आपको सिर्फ जनरल या प्लेटफॉर्म टिकट चाहिए, तो UTS ऐप का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि UTS ऐप से तत्काल टिकट बुकिंग नहीं की जा सकती।

RailOne App Can Save Your Journey: also read- Temples that Don’t Allow Phones: मोबाइल लेकर इन मंदिरों में गए तो हो सकती है परेशानी — भारत के 5 मंदिर जहां फोन पूरी तरह बैन

यूजर्स की मांग

लोगों की मांग है कि IRCTC वेबसाइट की तकनीकी समस्याओं को तत्काल हल किया जाए और पीक आवर्स में बुकिंग प्रक्रिया को बेहतर बनाया जाए। त्योहारों के समय में ऐसी समस्याएं यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती हैं।

Related Articles

Back to top button