Sonbhadra News: एक दिवसीय ट्रीपल ए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण की कार्यशाला – राजेश चौबे
Sonbhadra News: सोनभद्र विकास समिति के द्वारा ब्लाक रावर्टसगंज के बहुआर सब सेन्टर पर ट्रीपल ए कार्यकर्ताओं की क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) द्वारा प्रतिभाग किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रेष्मा सिंह (CHO) द्वारा सभी का परिचय कराया गया और स्वास्थ्य पोषण के बारे में बताया गया। सोनभद्र विकास समिति सचिव राजेश चौबे द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही उनके द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, पोषण, परिवार नियोजन और संचारी रोगों की रोकथाम जैसी जानकारी के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई तथा डिजिटल उपकरणों और ऐप्स का उपयोग करने और समुदाय में जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रोत्साहित करने के बारे में भी जानकारी दी गई।
संस्था काउन्सलर साधना सिंह द्वारा माताओं के समूहों के साथ बैठकें आयोजित और उन्हें गर्भावस्था, प्रसव और शिशु देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। संस्था सामाजिक कार्यकर्त्ता रीना शर्मा द्वारा पोस्ट नेटलकेयर,व एंटी नेटलकेयर के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। संस्था सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनीता, रीमा, दिनेश विश्वकर्मा द्वारा कन्या सुमंगला योजना, स्पान्सरशीप योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मौकेपर संस्था कोआर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्त्ता, आपरेटर, ग्राम प्रधान, एएनएम, आशा, सहित पैंतालीस लोग रहे उपस्थित।