Sonbhadra News: विज्ञान, चित्रकला, वाणिज्य व गृहविज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Sonbhadra News: विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र में विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, चित्रकला व गृहविज्ञान की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणधीर कुमार मिश्रा सी०ओ० सदर व आदरणीय नमिता शरण जिला पंचायत राज अधिकारी रहें। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि द्वय व प्राचार्य द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह व प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह द्वारा अतिथि द्वय को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं नें विभिन्न माडल प्रस्तुत किये जिसमे फुड एण्ड प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को अतिथियों द्वारा बहुत ही सराहा गया। छात्राओं ने बताया की भविष्य में पर्यावरण के सुरक्षित करने के उद्देश्य से यह मॉडल तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने होमो डायलिसिस, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल भी तैयार किया। विज्ञान वर्ग में साक्षी कुमारी, आरती सिंह, सुमन मौर्या आराधना, अनामिका ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात् वाणिज्य संकाय की प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा इंडियन इकोनोमी हेल्थ इन्श्योरेंस व लाइफ इन्श्योरेंस तथा ई-कामर्स से सम्बंधित छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये हुए मॉडल का प्रदर्शन किया। वाणिज्य संकाय में इच्छा चौरसिया, ममता पटेल, श्रुती, चदा, स्नेहा, माया ने प्रतिभा किया। गृहविज्ञान की स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं द्वारा रोजगार प्रदर्शनी के माध्यम से छात्राओं नें अपने कौशल एवं योग्यता का प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा जूट की सामाग्री हैण्ड मेड बैग इकोफ्रेन्डली प्रोडक्ट, वेस्ट मैटेरियल प्रोडक्स हवन सामाग्री, गोबर के दिये, मूज की डलिया, मिरर वर्क आदि बनाया। गृहविज्ञान विभाग में शालिनी, सरिता, पूनम, शशिकला, प्राची, आदि छात्रओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रदर्शनी में छात्राओं ने ब्लाक पेंटिंग, स्टेनशिल पेंटिंग, हैण्ड प्रेंटिंग भी बनाया गया। चित्रकला विभाग में सुनैना, खुशी, सरस्वती आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा की विज्ञान, वाणिज्य व कौशल विकास रोजगार प्रदर्शनी का आयोजन जो महाविद्यलय द्वारा किया गया, इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। इस दौरान उन्होनें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त होन वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी, और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर समस्या का समाधान करने हेतु सम्पर्क करने की अपील भी सी०ओ० सदर रणधीर मिश्रा द्वारा की गयी। महाविद्यालय के प्रबन्धक डॉ० अजय सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या अंजली विक्रम सिंह, डॉ० कैलाश नाथ, डॉ० मालती, डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह, शायमा, विनीता, कौशकी, किरन, पूजा, अरूणा, किरन आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button