Trending

पटना: जरूरतमंद मरीजों को महावीर मंदिर की ओर से मिलेगा मुफ्त में ऑक्सीजन, इस तरह से करें बुक

पटना। बिहार में कोरोना के मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी अभी बेड और ऑक्सीजन को लेकर हो रही है. इसी बीच ऐसे लोगों के लिए राहत वाली खबर यह है कि अब पटना के महावीर मंदिर की ओर से मुफ्त में ऑक्सीजन रिफिलंग की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार को मंदिर परिसर से 60 रोगियों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन वितरण किया गया.

इसकी शुरुआत महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने की. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर ट्रस्ट ने ऑक्सीजन प्लांट बिठाने के लिए पूरे देश में संपर्क किया लेकिन किसी ने पांच महीने के पहले इसे क्रियान्वित करने का आश्वासन नहीं दिया. इसके बाद हमने प्लान को कैंसिल कर दिया. सचिव ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 150 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जा सके.

ऑनलाइन बुकिंग के बाद चेक करें स्टेटस
ऑक्सीजन सिलिंडर का वितरण ऑनलाइन सिस्‍टम से होगा. हम लोगों ने छोटे साइज के सिलिंडर खरीदने की बहुत कोशिश की, लेकिन इसकी उपलब्धता नहीं होने से लोगों को 10.2 लीटर का सिलिंडर में ही ऑक्सीजन दिया जाएगा. वेबसाइट (https://mahavirmahttps://mahavirmandirpatna.org/free-oxygen/) पर इसके लिए बुकिंग करना होगा. बुकिंग के बाद उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. यह बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. इसके लिए रोगी को आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप हो उसे साथ में लाना है तभी सिलिंडर मिलेगा. सुबह आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे के बीच बुकिंग की संपुष्टि होने पर बुलाने का संदेश आपके मोबाइल पर जाएगा. सुबह साढ़े 10 बजे से पहला वितरण होगा.

Related Articles

Back to top button