Bihar Election: राबड़ी आवास के बाहर राजद नेता ने फाड़ा कुर्ता, फूट-फूटकर रोए
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजधानी पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने पर राबड़ी देवी के आवास के बाहर कुर्ता फाड़कर प्रदर्शन किया और पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
टिकट के बदले 2.7 करोड़ की मांग का दावा
मदन शाह ने आरोप लगाया कि राजद नेता संजय यादव ने मधुबन सीट से टिकट देने के बदले 2.7 करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पार्टी ने टिकट किसी और को दे दिया। इस आरोप के बाद राजद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भावुक विरोध प्रदर्शन
राबड़ी देवी के आवास के बाहर मदन शाह ने कुर्ता फाड़कर और फूट-फूटकर रोते हुए विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 2025 के चुनाव में टिकट देने का वादा किया था। 2020 में भी उन्होंने राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ा था लेकिन दो हजार वोटों से हार गए थे।
Bihar Election: also read- Choti Diwali 2025: यम दीपदान के शुभ मुहूर्त में करें दीप प्रज्वलन, मिलेगी पितृ कृपा
टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में खींचतान
जहां एनडीए में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है, वहीं महागठबंधन में टिकट वितरण को लेकर अभी भी असहमति बनी हुई है। राजद और कांग्रेस के बीच आंतरिक खींचतान के बीच यह घटना पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर रही है।