Kushinagar News-रॉकेट्री प्रक्षेपण लांच पैड कमांड सेंटर की तैयारी जोरों पर

Kushinagar News-देवरिया लोकसभा क्षेत्र में होने जा रहे राष्ट्रीय इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसैट इंडिया स्टूडेंट कंप्टीशन-2025 के लिए नारायणी मॉडल रॉकेट्री प्रक्षेपण धाम में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। सांसद शशांक मणि की ‘अमृत प्रयास’ पहल पर इन स्पेस, इसरो और एएसआई के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर तक चलेगी। लांच पैड के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। गुरुवार से देशभर से 600 युवा वैज्ञानिकों और 120 वरिष्ठ वैज्ञानिकों का आगमन शुरू हो जाएगा।
लांच साइड से 1000 मीटर की दूरी पर बन रहे कंट्रोल रूम के पास पांच बड़े जर्मन हैंगर टेंट लगाए जा रहे हैं, ताकि आंधी, बारिश जैसी समस्याओं के चलते कार्यक्रम प्रभावित न हो। यहां 500 वर्ग फुट में आब्जर्वेशन प्वाइंट तैयार हो रहा है, जहां से इसरो की जूरी टीम प्रतियोगिता की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखेगी। इसरो की टीम मंगलवार को स्थल का दौरा कर चुकी है और 25 अक्टूबर को पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचेगी।
मुख्य स्थल पर 13 हजार वर्ग फुट में एक विशाल विजिटर गैलरी बनाई जा रही है, जिसमें स्टेज और वीआईपी ठहराव की व्यवस्था है। छात्रों के रॉकेट एसेम्बल करने के लिए अलग से वर्किंग एरिया बनाया जा रहा है, और बगल में हैविटेट एरिया तैयार हो रहा है। 25 अक्तूबर से एक हजार लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही कंपटीशन में भाग लेने वाले युवा वैज्ञानिकों के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग स्कूलों में की गई है। छात्राएं द प्रेसिडेंट स्कूल दनियारी में तो छात्र जगदीश पब्लिक स्कूल, गौरी श्रीराम में ठहरेंगे। आवागमन को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी पहुंच मार्गों की मरम्मत का काम लगभग पूरा कर लिया है। बुधवार को जंगलपट्टी से तरेया सुजान की ओर जाने वाली सड़क के मरम्मत का काम जोर–शोर से चल रहा था।
प्रतियोगिता केवल रॉकेट लांचिंग तक सीमित नहीं है। यहां एक आर्ट एंड स्पेस गैलरी तैयार हो रही है, जो साइंस म्यूजियम का काम करेगी। छात्र यहां देश में विज्ञान के विस्तार के इतिहास को समझ पाएंगे। हैविटेट एरिया में यूपी के आठ जिलों से आए ‘आर्ट एंड स्पेस कंप्टीशन’ के विजेता छात्र अंतरिक्ष जैसे दृश्यों का अनुभव करेंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान में नवाचार का मंच प्रदान करेगा।

देवरिया लोकसभा के लिए संकल्पित ‘अमृत प्रयास’ के इस पहल को IN-SPACe, इसरो, ASI और कुशीनगर प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है। यह भागीदारी देवरिया और कुशीनगर के युवा, किसानों, उद्यमियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति चेतना लाएगी। यह आयोजन हमारे युवाओं को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यावहारिक प्रशिक्षण देगा, जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगा। हम देशभर के युवा वैज्ञानिकों के स्वागत के साथ इस ऐतिहासिक क्षण के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शशांक मणि, सांसद लोकसभा क्षेत्र, देवरिया

Kushinagar News-Read Also-Sonbhadra News-विधायक ,नपा अध्यक्ष ने गौ माता की पूजा कर लिया आशीर्वाद

Related Articles

Back to top button