Sonbhadra News-जय प्रभा होमियो सदन में धूमधाम से मनाई गई चित्रगुप्त जयंती

Sonbhadra News-चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर रविवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में सोनभद्र जनपद के हैनीमैन कहे जाने वाले होम्योपैथ चिकित्सक, समाजसेवी डॉक्टर जयराम लाल श्रीवास्तव द्वारा स्थापित जय प्रभा होमियो सदन में ब्रह्मा के पुत्र चित्रगुप्त जयंती का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव ने बताया कि लोक मान्यताओं के अनुसार कायस्थ बंधु दीपावली के दिन अपनी कलम का प्रयोग बंद कर देते हैं और दीपावली के बाद यमराज के लेखाकार चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हैं इसके साथ-साथ कलम दवात की पूजा करते हुए लेखन कार्य करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. कुसुमाकर श्रीवास्तव, दिवाकर श्रीवास्तव प्रभाकर श्रीवास्तव, इजी० शुभम श्रीवास्तव, कुसांग श्रीवास्तव, डॉ. समर्थ श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, आदित्य, दिव्यम, साधना श्रीवास्तव,
विनीता श्रीवास्तव लक्ष्मी श्रीवास्तव डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, इंजी. नितिशा श्रीवास्तव, दिव्यांशी, पंखुड़ी श्रीवास्तव दीप्ति अदिति श्रीवास्तव अपनी पूजन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रमिला देवी, शैलेंद्र चौबे, मुन्नू पांडे, बबूंदर रूबी खुशी आयुषी, संजय राजकुमार, दिनेश चौबे सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-New York News-भारत ने परमाणु कमान और नियंत्रण में एआई के उपयोग पर उठाया सवाल

Related Articles

Back to top button