Sonbhadra news: कोरियोग्राफी में बाबी रावत ने परचम लहरा जनपद का नाम कर रही रोशन
Sonbhadra news: देश के अति पिछड़े जिलों की सूची में शामिल आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र की प्रतिभाशाली बेटी बाबी रावत इन दिनों कोरियोग्राफी की दुनिया में सुर्खियों में हैं। उन्होंने बनारस, असम, पीलीभीत, सीरसागंज, प्रयागराज और दिल्ली सहित कई शहरों में भारतनाट्यम और फोक डांस की प्रस्तुतियाँ कर अपने हुनर का परचम लहराया है।बॉबी रावत को कई स्थानों पर सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव, बनारस में अपनी कला का प्रदर्शन किया और असम सरकार द्वारा भी सम्मानित हुईं। हाल ही में प्रयागराज के संत जोसेफ कॉलेज में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उनकी टीम की सराहना की गई।
Sonbhadra news: also read- Piyush Pandey passes away: विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ को दी थी आवाज
भावुक होकर बॉबी रावत ने बताया कि बचपन में ही मेरी मां इस दुनिया को छोड़ गई थीं। मेरी परवरिश नाना-नानी और मामा लोगों ने की। मेरी सफलता का श्रेय मैं अपने नाना जी भगवान रावत को देती हूँ, जिनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा। मेरी मामी शांति एक्का ने इस मार्ग में मेरा पूरा सहयोग और मार्गदर्शन किया।बॉबी की खासियत है कि वे लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य को मिलाकर अनोखी प्रस्तुतियाँ तैयार करती हैं। विंढमगंज की यह बेटी आज अपनी मेहनत, लगन और संस्कारों से सोनभद्र का नाम देश भर में रोशन कर रही है।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



