Mau news: थाना दिवस पर जनसमस्याओं की हुई सुनवाई, 20 में से 3 मामलों का मौके पर निस्तारण
Mau news: तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को थाना दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान थाना परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय पहुंचे, जिनकी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों ने सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
थाना दिवस पर कुल 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 14 राजस्व विभाग तथा 6 पुलिस विभाग से संबंधित मामले थे। मौके पर राजस्व विभाग के 1 तथा पुलिस विभाग के 2 मामलों का स्थलीय निस्तारण किया गया, जबकि शेष मामलों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें ताकि जनता को राहत मिल सके। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करना है, जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
Mau news: also read- Twinkle and Kajol trolled statements: ट्विंकल खन्ना के ‘रात गई बात गई’ बयान पर सोशल मीडिया में बवाल, जाह्नवी कपूर को मिली तारीफ
इस दौरान राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक मतीन खान, पारस नाथ, आत्मा राम, तथा लेखपाल अरविन्द पाण्डेय, सौरभ राय, विवेक सिंह, अमित सिंह, शेषनाथ चौहान, आशीष वर्मा उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक आकाश श्रीवास्तव, सूरज सिंह, विजय शंकर सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।



