Amethi News-पूरे बरजोर गांव की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर नहीं हुआ विद्युतीकरण
Amethi News-जनपद के विकास खण्ड बाजार शुकुल के अन्तर्गत ग्राम पूरे बरजोर के निवासियों की यह समस्या है। जिसे लेकर समाज सेवी कुलदीप पाल द्वारा क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुरेश पासी को एक प्रार्थना पत्र देकर समस्या निदान कराये जाने की मांग की गई है। विधायक द्वारा सम्बंधित समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया गया है।
अवसर था बाजार शुकुल थाना के बाहर खाली पड़ी भूमि का बाउंड्री वाल बनकर तैयार होने के उपरान्त सीओ द्वारा उद्घाटन किया जाने का। इसी मौके पर मौजूद विधायक सुरेश पासी को पत्र देकर उन्हें समस्या से अवगत कराया गया। जब कि ग्रामीणों द्वारा विभाग को अनेक बार समस्या से सम्बंधित पत्र दिया गया है, किन्तु पूरे बरजोर गांव के लगभग 50अनुसूचित परिवार विद्युत की रोशनी के लिए तरसते देखें जा रहे हैं। बहरहाल इस बार विद्युतीकरण से वंचित ग्रामीणों की आवाज क्षेत्रीय विधायक तक पहुंच गई है।अब देखना है कि विधायक द्वारा दिया गया आश्वासन पूरे बरजोर गांव में कब फलीभूत होगा।



