Jharkhand news: सरायकेला पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand news: झारखंड के सरायकेला जिले की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल जामुदा, घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 7-8 अक्टूबर की रात सरायकेला थाना क्षेत्र के बेरगाडीह गांव से एक ट्रैक्टर डाला सहित चोरी हो गया था। वाहन मालिक की शिकायत पर 10 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए सबसे पहले विशाल जामुदा को राजनगर के भुरकुली गांव से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों—घनश्याम पूर्ति और शनि देवगम—को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की योजना और ट्रैक्टर को छुपाने की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त दो स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और चोरी किया गया महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया, जिसे पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाण्डिया में छुपाकर रखा गया था।

Jharkhand news: also read- Sports news: 13 वर्षीय सृष्टि किरण ने जीता पहला अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब, भारतीय जूनियर टेनिस को मिली नई उम्मीद

बरामद सामानों में एक रेडमी मोबाइल, एक विवो मोबाइल, एक रेडमी प्रो मोबाइल, एक होंडा स्कूटी, एक टीवीएस स्कूटी और महिन्द्रा कंपनी का ट्रैक्टर शामिल है। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button