Sonbhadra News: भव्य कुश्ती दंगल, 40 से अधिक पहलवानों ने आजमाई ताकत
पंडित विजयानन्द शर्मा की स्मृति में छठ पर्व पर ग्राम गोरडीहा में हुई कुश्ती
Sonbhadra News: छठ पर्व के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गोरडीहा में पंडित विजयानन्द शर्मा की स्मृति में आयोजित भव्य कुश्ती दंगल में जिले सहित मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर जनपदों के नामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामसकल चौबे ने पंडित विजयानन्द शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं और सामाजिक एकता को मजबूती देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पंडित संतोष शर्मा ने की, जबकि संचालन राजू शर्मा ने किया। आयोजन समिति में मनोज शर्मा, आशुतोष शर्मा और ग्रामवासी सक्रिय रहे।
विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव के साथ ही समाजसेवी पं. शारदा शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, रामलली शर्मा, मोहन यादव, मुण्डरी मिश्रा, मुकेश पाठक, मुकेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
दंगल में कुल 40 पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रमुख मुकाबलों में DLW वाराणसी के शिखर ने 26 हजार रुपये की इनामी कुश्ती जीती, जबकि DIG अल्लाहाबाद के सोनू ने भी शानदार प्रदर्शन कर 26 हजार की इनामी राशि हासिल की। इसी तरह गोकुल ककराही (गुरुकुल) को 8 हजार, पंकजधारी रतनपुर चकिया को 12 हजार, तथा विवेक (इलाहाबाद गुरुकुल) को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
दंगल में निर्णायक की भूमिका में सुबाष कुमार और जगदीश कुमार रावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों—कृष्ण कुमार शर्मा, शारदा प्रसाद, ललित मोहन, नागेश्वर, रामजी यादव—ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
दंगल के सफल आयोजन से पूरा क्षेत्र उत्साह से सराबोर रहा। आयोजकों ने कहा कि यह आयोजन न केवल पंडित विजयानन्द शर्मा की स्मृति को समर्पित है, बल्कि यह युवाओं में खेलों के प्रति अनुशासन और परिश्रम की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।



