Pratapgarh news: औषधि विक्रेता संघ के कार्यालय का रास्ता 10 वर्षों से अवरुद्ध, नगर पालिका को सौंपा गया ज्ञापन

Pratapgarh news: औषधि विक्रेता संघ के कार्यालय तक जाने का रास्ता विगत 10 वर्षों से अवरुद्ध है, जिससे संगठन के पदाधिकारी नाराज हैं। सोमवार को संघ के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की। बताया गया कि पूर्व सभासद द्वारा कार्यालय के रास्ते पर दीवार खड़ी कर लेने के कारण यह विवाद उत्पन्न हुआ है।

संघ के अध्यक्ष सतीश सिंह ने जानकारी दी कि नगर पालिका नियमित रूप से किराया तो वसूल रही है, लेकिन कार्यालय तक पहुंचने का रास्ता उपलब्ध नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से इस समस्या को लेकर नगर पालिका को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

नगर पालिका अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिखाई गई वस्तुस्थिति

सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे और वहां से दो अधिकारियों को मौके पर लाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते रास्ता नहीं खोला गया तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

Pratapgarh news: also read- Mau news: मऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सय्यद नासिर हुसैन का भव्य स्वागत

अध्यक्ष सतीश सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा, “इस बार हम लोग अपने कार्यालय का रास्ता खुलवाकर ही दम लेंगे। अब आर-पार की लड़ाई होगी।” संघ की इस सक्रियता से मामला तूल पकड़ता दिख रहा है और नगर पालिका पर दबाव बढ़ रहा है कि वह शीघ्र समाधान सुनिश्चित करे।

Related Articles

Back to top button