Prayagraj:सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह क्लब ने शानदार प्रदर्शन
शिवपुर क्लब वाराणसी को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।
Prayagraj:सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भानु प्रताप सिंह क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिवपुर क्लब वाराणसी को 20 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की।
दौलत हुसैन मैदान पर खेले गए मुकाबले में भानु प्रताप क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट पर 243 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम पटवा ने 63 रन, अंकुर यादव ने 37, शिव गौतम ने 30, प्रियांशु ने 28 और सुमित सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में शिवपुर क्लब के मुकर्रम रजा ने 3 विकेट झटके, जबकि शिवम यादव ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवपुर क्लब की टीम 35 ओवरों में 9 विकेट पर 223 रन ही बना सकी। मुकर्रम रजा ने 74 रन की पारी खेली, जबकि रोहित पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए। रुद्रांश सिंह ने 24 और अथर्व सिंह ने 20 रन जोड़े। भानु प्रताप क्लब की ओर से दिव्यांश यादव ने 2 विकेट, अंशुमान ने 2 विकेट तथा शिवम पटवा, सनातन राय और प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया।
Prayagraj-Read also-Varanasi News : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 38 युवक-युवतियां मुक्त
शिवम पटवा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर फरासत उल्ला ने प्रदान किया। मैच में शिशिर मेहरोत्रा और मोहम्मद नबी अंपायर रहे, जबकि स्कोरिंग का कार्य खुर्शीद अहमद और आशीष भारतीय ने किया।



