Sonbhadra News-व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य,की आरती
Sonbhadra News-छठ पूजा के दूसरे दिन सोनभद्र में व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर जिलेभर में तालाबों और नेहरू घाटों पर छठवती महिलाओं की भीड़ देखी गई। छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और डूबते तथा उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं।
सोनभद्र में छठ पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्रती महिलाओं ने खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू किया और सोमवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और छठी मैया की पूजा की। मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी और अपना व्रत तोड़ेंगी। वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे धर्मपत्नी व परिजनों के साथ नगर स्थित अकड़हवा तालाब पर श्रद्धालुओं के साथ मौजूद रहे।
छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर पुलिस और प्रशासन की टीम तैनात है, जो श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। छठ पूजा के अवसर पर सोनभद्र में भक्तिमय माहौल है और लोग छठी मैया और सूर्य देव की पूजा कर रहे हैं ।
छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी, सिटी सीओ रणधीर मिश्रा, थाना प्रभारी माधव सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज सहित फोर्स मौजूद रहे।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार ने सौंपा पत्र



