1978 Mumbai riots : 47 साल पुराना वो दंगा जिसमें चली गई 184 लोगों की जान, 50 करोड़ में तैयार होगी फिल्म, कहानी सुनकर कांप उठेगी रूह

1978 Mumbai riots : 47 साल पहले हुई वो घटना, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। उस दर्दनाक घटना में 184 लोगों की जान गई थी। अब उसी सच्ची कहानी पर आधारित एक फिल्म ‘संभल फाइल्स’ बनाई जा रही है। लगभग 50 करोड़ के बजट में तैयार हो रही यह फिल्म न सिर्फ इतिहास के भूले पन्ने खोलेगी, बल्कि बताएगी कि कैसे नफरत की आग में इंसानियत झुलस गई थी।
‘संभल फाइल्स’ की शूटिंग संभल और रामपुर जैसी जगहों पर जल्द शुरू होने वाली है। चर्चित फिल्म निर्माता अमित जानी के डायरेक्शन में फिल्म बन रही है। फिल्म के लिए सही लोकेशन का भी चुनाव किया जा रहा है। बीते कल खबर आई थी कि डायरेक्टर अमित जानी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद बताया था कि कश्मीर से एक काल आया था, जिसमें उन्हें कहा गया कि फिल्म बनाई तो बम से उड़ा देंगे। फोन करने वाले ने बिहार इलेक्शन से दूरी बनाने के लिए भी कहा। फिल्म निर्माता अमित जानी का कहना है कि हमारे देश के लिए और जनता के लिए ये दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें संभल में हुए दंगों के बारे में पता नहीं है। बार-बार संभल आने के सवाल पर अमित जानी ने कहा कि वह फिल्म को रियल टच देने के लिए संभल और आस-पास के इलाकों में शूटिंग करना चाहते हैं|

1978 Mumbai riots : Pakistan new kit 2025 : पाकिस्तान टीम को आखिर क्यों बदलना पड़ा जर्सी का रंग? जानें Pink Jersey पहनने के पीछे की बड़ी वजह

Related Articles

Back to top button