Run For Unity- 2025: “राष्ट्रीय एकता दिवस” का भव्य आयोजन, प्रतापगढ़ पुलिस ने दिया एकता और सद्भाव का संदेश
Run For Unity- 2025: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा “Run For Unity – 2025” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश प्रसारित करना रहा।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ:
- स्थान: पुलिस लाइन, प्रतापगढ़
- मार्ग: राजापाल टंकी चौराहा – श्रीराम तिराहा – घंटाघर चौराहा – पुलिस लाइन
- नेतृत्व: पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ और सहभागिता
- उद्देश्य: एकता, अखंडता और सद्भाव का जनसंदेश देना
प्रशासनिक सहभागिता:
इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें शामिल हैं:
- अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल
- अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय
- सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशान्त राज
- क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय श्री शिवनारायण बैस
- प्रतिसार निरीक्षक श्री राजीव कुमार राय
- अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी
Run For Unity- 2025: also read- Operation Langda: सोनभद्र में पशु तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक तस्कर घायल, तीन फरार
जनसंदेश और उत्साह:
दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए और सरदार पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण में योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़
 
				


