Bihar Elections 2025: पीएम मोदी का बिहार में विपक्ष पर वार — “ओपरेशन सिंदूर ने हिला दिया था कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों को..”

Bihar Elections 2025: बिहार चुनावी रैली में प्रधानमंत्री का तीखा हमला, बोले – “विपक्ष अब भी सदमे में है, देश आगे बढ़ चुका है”

Bihar Elections 2025: बिहार की चुनावी गर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरा की रैली से विपक्ष पर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि जिस ‘ओपरेशन सिंदूर’ से भारत ने आतंक पर निर्णायक प्रहार किया था, उसकी गूंज आज भी पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों को चैन से नहीं रहने देती।

उन्होंने कहा – “पाकिस्तान तो उस झटके से अब तक उबर नहीं पाया, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी भी उसी सदमे में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मोदी को कैसे रोकें।”

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि “एक तरफ एनडीए विकास और सुशासन की राजनीति कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ गठबंधन वाले कुर्सी के झगड़े में उलझे हैं। जिनकी अपनी सरकार चल नहीं पाती, वो बिहार का भविष्य क्या तय करेंगे?”

Bihar Election 2025 : क्या बिहार में प्रवासी बनेंगे बीजेपी की ताकत, पढ़ें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़क, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है, वो “जंगलराज की याद दिलाने वालों” के शासन से बिल्कुल अलग है। मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा —
“बिहार अब पुराने अंधेरों में लौटना नहीं चाहता। ये राज्य अब विकास की नई रोशनी में आगे बढ़ रहा है, और हमें मिलकर इसे और मजबूत करना है।”

प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जनसभा में मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा हर फैसला देश की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।

मोदी ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा —
“ये नया भारत है, जो जवाब भी देता है और हिसाब भी लेता है। देश के दुश्मनों और झूठ की राजनीति करने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।”

Related Articles

Back to top button