Sonbhadra News – 24 दिसंबर से गूंजेगी मानस की चौपाइयां, आयोजन को लेकर हुई बैठक

24 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा नवाह पाठ महायज्ञ

Sonbhadra News – श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति की बैठक सोमवार की देर रात नगर के श्री रामलीला मैदान के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पिछले वर्ष की आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए 31 वें वर्ष के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतपाल जैन ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ का यह 31 वा वर्ष होगा महायज्ञ 24 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2025 तक चलेगा और 2 जनवरी को विशाल भंडारा और भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। 23 दिसंबर 2025 को रात्रि 10:00 बजे श्री राम दरबार मूर्ति की स्थापना, 24 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक प्रातः पूजन, आरती, प्रसाद वितरण होगा। महायज्ञ में काशी से पधारे श्री रामचरितमानस के मर्मज्ञ पंडित सूर्य लाल मिश्र के आचार्यकत्व मे 111भूदेवों के साथ श्री रामचरितमानस का संगीतमय पाठ किया जाएगा।

वहीं समिति के महामंत्री सुशील पाठक ने बताया कि रात्रि में सुप्रसिद्ध कथावाचकों द्वारा प्रतिदिन श्री रामकथा का संगीतमय वाचन किया जाएगा। बैठक मे वर्ष 2024- 25 श्री रामचरितमानस नवाह पाठ के आय-व्यय विस्तृत विवरण महामंत्री सुशील पाठक एवं शिशु त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

बैठक के अंत में समिति के संरक्षक इंद्रदेव सिंह ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री सुशील पाठक, संरक्षक कृपा नारायण मिश्र, इंद्रदेव सिंह, डॉ. जे. एस. चतुर्वेदी, मिठाई लाल सोनी, जितेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, धर्मवीर तिवारी, अजीत सिंह भंडारी, शैलेंद्र चौबे, घनश्याम सिंघल, परमेश जैन, संगम गुप्ता, अशोक गुप्ता, धर्मराज सिंह, विमल अग्रवाल, राजेश्वर शुक्ला, रामविलास सोनी, सुधाकर दुबे, विमलेश सिंह, सुशील पाठक, रविंद्र पाठक, सुंदर प्रशांत, जैन अरविंद, पांडे डॉक्टर, चंद्रभूषण देव पांडे, राजेश बंसल, कौशल शर्मा, राजेश सोनी, मनोज सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, संजय अग्रवाल, दीपक केसरवानी, अनिकेत, सरदार राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button