Sonbhadra News: सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ा रही है जनपदीय यातायात पुलिस: डॉ चारू द्विवेदी
'मिशन शक्ति 5.0' 'यातायात माह' में पुलिस ने किया 886 का चालान एक सीज
Sonbhadra News: पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारू द्विवेदी (नोडल अधिकारी–मिशन शक्ति) के नेतृत्व में बुधवार को “मिशन शक्ति 5.0” एवं “यातायात माह” के दृष्टिगत जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा जनपद में व्यापक चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। यातायात क्षेत्राधिकार डॉक्टर चारू द्विवेदी ने बताया कि
इस अभियान के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित चालान किए गए।
Sonbhadra News: कर्मचारी संघ जनपद शाखा सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न, अगली माह होगा जिला स्तरीय सम्मेलन
वहीं यातायात टीएसआई भरत राय ने बताया कि
काली फिल्म-04,गलत नंबर प्लेट-21, स्टंटबाजी-01, ड्रिंक एंड ड्राइव-01, जाति सूचक शब्द-01 व अन्य धाराओं में ( बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर ,हूटर, सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न आदि )मे चालान – 859 ,कूल चालान -886, एक वाहन हुआ सीज-
साथ ही पुलिस टीम द्वारा आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा सुरक्षित ड्राइविंग हेतु पम्पलेट वितरित किए गए। इस दौरान भरत राय ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं और दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर टीएसआई अभय त्रिपाठी,दिनेश यादव,सूर्य प्रताप गुप्ता,दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



