Sonbhadra News: देव दीपावली पर दीपों से जगमगाया रामसरोवर तालाब
Sonbhadra News: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामसरोवर तालाब पर देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र, महिला युवा मंच सोन महिला शाखा एवं रानी सती दादी भक्त मंडल द्वारा बुधवार की देर शाम किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र के अध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने बताया कि मंच समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी नगर स्थित रामसरोवर पर दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता को मजबूत करना है।
सचिव शुभम अग्रवाल ने बताया कि युवा मंच पिछले कई वर्षों से रामसरोवर जलाशय पर देव दीपावली मनाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि हमारी परंपराएं और संस्कृति जीवित रहें।
कार्यक्रम में महिला शाखा की अध्यक्षा ऋतु जालान, सचिव रंजना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, सदस्य सीमा केडिया, अनिता थर्ड, अंकित केजरीवाल, खुशबू खेतान, पूनम खेतान, पूनम केडिया, सीमा अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।
युवा मंच से राकेश जालान, सचिन अग्रवाल, रवि केजरीवाल, पंकज कानोडिया, सुयश कानोडिया, रवींद्र अग्रवाल समेत कई सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दीपों की रोशनी से पूरा रामसरोवर तालाब जगमगा उठा और श्रद्धालुओं ने दीपदान कर देव दीपावली का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया।



