Sonbhadra News-108 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों का नामकरण उनके नाम पर होगा, विकास कार्यों को मिलेगी गति: नंदलाल

राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड संग मुख्यमंत्री से मुलाकात, भूमि विवाद और फसल क्षति पर भी उठाई आवाज

Sonbhadra News-भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदलाल ने बताया कि उन्होंने जिले के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सोनभद्र जनपद के विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र सौंपा।

नंदलाल ने कहा कि सोनभद्र स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही देशभक्ति और बलिदान की भूमि रहा है। जिले के कई वीर सेनानियों ने आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन उनके गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि 108 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों को उनके नाम पर नामित किया जाए और वहाँ पक्की सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली, पुस्तकालय, खेल मैदान और स्मारक पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जाएं।

उन्होंने कहा कि इससे नई पीढ़ी को सेनानियों के त्याग और देशभक्ति से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही इन गांवों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित करने की आवश्यकता है।

जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि ग्राम बघाड़ू और आसपास के इलाकों में आदिवासी जमीनों पर बाहरी लोगों के अवैध कब्जों की जांच कराई जाए। उन्होंने बताया कि करीब 15 वर्षों से बाहरी मुस्लिम परिवार इन क्षेत्रों में अवैध रूप से भूमि खरीद और कब्जा कर रहे हैं, जो कानून के विरुद्ध है। इस मामले में 31 रजिस्ट्री की प्रतियां साक्ष्य के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपी गईं।

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में आए मौसमी तूफान और तेज बारिश से धान की फसल को हुई भारी क्षति का मुद्दा भी उठाया। नंदलाल ने किसानों को विशेष आर्थिक सहायता और फसल बीमा के तहत क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की।

मुलाकात के दौरान अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा और संजीव त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-म्योरपुर पुलिस ने “लुटेरी दुल्हन गैंग” का किया भंडाफोड़, नकली शादी कर करती थी लूट

Related Articles

Back to top button