Sonbhadra News-दीप नगर फिर जगमगाया: सदर विधायक भूपेश चौबे के संकल्प से प्राचीन तालाब में खिला उजाला

देव दीपावली पर सजी 5100 दीपों की छटा, नगरवासियों ने कहा

Sonbhadra News-इस बार देव दीपावली का पर्व सोनभद्र के लिए सिर्फ श्रद्धा का नहीं, बल्कि गौरव और पुनर्जागरण का प्रतीक बन गया। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 17 स्थित प्राचीन दीप नगर तालाब ने सदर विधायक भूपेश चौबे के प्रयासों और नगरवासियों के सहयोग से फिर अपनी ऐतिहासिक पहचान वापस पा ली।

कभी उपेक्षा और गंदगी से घिरे इस तालाब में जब 5100 दीपों की ज्योति जली, तो पूरा क्षेत्र आस्था और रोशनी से आलोकित हो उठा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडित सुशील तिवारी द्वारा पूजन संपन्न हुआ, जिसके बाद विधायक चौबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।

विधायक भूपेश चौबे ने कहा, “यह तालाब कभी अंधकार और उपेक्षा का प्रतीक था, पर आज यह तालाब एकता और जनसहभागिता की मिसाल बन गया है। जब जनता और जनप्रतिनिधि साथ आते हैं, तो हर अंधकार मिट सकता है।” उन्होंने वार्डवासियों से तालाब की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने की अपील की, ताकि भविष्य में यहां छठ महापर्व जैसे भव्य आयोजन संभव हो सकें।

तालाब के चारों ओर दीपमालाएं और इलेक्ट्रॉनिक झालरें इस तरह सजी थीं कि हर कोना भक्ति और सौंदर्य का संगम बन गया। पानी में झिलमिलाते दीपों का प्रतिबिंब ऐसा लग रहा था, जैसे तारे धरती पर उतर आए हों।

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को “ऐतिहासिक कदम” बताया। इंद्रमणि देव पांडेय ने कहा, “पहली बार किसी विधायक ने इस तालाब की सुध ली है। यह दिन सोनभद्र के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा।”
सुधीर जायसवाल बोले, “वर्षों बाद दीप नगर तालाब अपनी पहचान वापस पा गया, यह विधायक जी की दूरदर्शिता और जनभावना का परिणाम है।”
सुषमा पांडेय ने कहा, “जब हजारों दीप एक साथ जले तो लगा जैसे पूरा नगर उजाले में नहा गया।”
वहीं राकेश सोनकर ने कहा, “यह सिर्फ तालाब का सौंदर्यीकरण नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का प्रयास है।”

इस आयोजन को सफल बनाने में पहलवान बाबा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं समेत मंगल केशरी, रमेश जायसवाल, आनंद जायसवाल, निगम सिंह सहित असंख्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हर्ष अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, मनोज दुबे, अशोक तिवारी, संदीप सिंह चंदेल, विकास मिश्रा, संतोष सोनी, गौरव शुक्ला, छोटू खां, रुद्रांश देव पांडेय, हिमांशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-108 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों का नामकरण उनके नाम पर होगा, विकास कार्यों को मिलेगी गति: नंदलाल

Related Articles

Back to top button