Sonbhadra News-मासिक बैठक संगठन के लिए सर्वोपरि होता है:दिनेश बीयार
Sonbhadra News-अपना दल (एस) की जिला स्तरीय मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय छपका, रॉबर्ट्सगंज में जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश बीयार (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक पांडेय (प्रदेश सचिव, युवा मंच) एवं मान सिंह गौड़ (ब्लॉक प्रमुख, म्योरपुर) शामिल हुए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि “संगठन सर्वोपरि होता है।” उन्होंने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में पार्टी को मजबूती से उतारने हेतु कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय नेतृत्व के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
विशिष्ट अतिथियों ने संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाएँ, ताकि पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल ने कहा कि पार्टी लगातार बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने के लिए कार्य कर रही है। आगामी पंचायत चुनाव में सभी पंचायती सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सदैव अपने मेहनती एवं समर्पित पदाधिकारियों का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
बैठक में 17 अक्टूबर को जौनपुर में आयोजित पार्टी संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस तथा 4 नवंबर को बरेली में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस में जनपद से बड़ी संख्या में शामिल होने वाले समर्पित पदाधिकारियों को अंगवस्त्र और आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही 10 अक्टूबर को चारों विधानसभाओं में आयोजित बैठकों में राबर्ट्सगंज विधानसभा को सर्वश्रेष्ठ बैठक घोषित किया गया, जबकि 12 अक्टूबर को आयोजित जोन स्तरीय बैठक में दक्षिणी जोन (बभनी) की बैठक को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष दिनेश और जोन प्रभारी मान सिंह गौड़ को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में विनोद यादव, मुकेश पटेल, राकेश पटेल, विकास पटेल सहित जिले के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पार्टी विचारधारा से प्रभावित कई लोगों ने अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की।
Sonbhadra News-Read Also-Sonbhadra News-बालक/बालिका खेल उत्सव के रूप प्रतियोगिता का आयोजन


