Sonbhadra News कर्मा ब्लॉक का जलवा! ऑल ओवर में मारी बाजी, घोरावल रहा दूसरे नंबर पर
विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया उत्साह
Sonbhadra News – 30वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का समापन कार्य संपन्न हुआ । कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह रहे अतिथि द्वारा क्रीड़ा में आल ओवर में प्रथम स्थान पर कर्मा विकास खण्ड रहा द्वितीय स्थान पर घोरावल विकास खण्ड रहा तथा तृतीय स्थान पर चोपन विकास खण्ड रहा सभी प्रतिभागी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी मेडल प्रमाण पत्र दिया गया। उपस्थित अतिथियों ,शिक्षकों व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय जी द्वारा सभी विकास खण्ड के प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकों तथा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी का आभार प्रगट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामना कि गई।इस अवसर पर मंच का संचालन अमित कुमार पाण्डेय व आनंद त्रिपाठी व आनंद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
अतिथि द्वारा बच्चो को खेल के प्रति उत्साहित करते हुए विभिन्न प्रतियोगिता के बारे में छात्रों का ध्यान केंद्रित कराते हुए उनको खेल भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए भविष्य में होने वाले सभी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।अभिलेख का कार्य आशीष निरंजन व उनके सहयोगियों द्वारा तैयार किया गया।इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपादित करते में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी ,उनकी व्यायाम टीम शिक्षक और निर्णायक मंडल में सम्मिलित सभी लोगों के प्रति आभार प्रगट किया गया इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं उनके सभी पदाधिकारीगणों का सहयोग के लिए आभार एवम् धन्यवाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम के समापन कि घोषणा किया गया समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी लोगो द्वारा अपने अपने ब्लॉक के बच्चों को समय से सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सभी विजेता टीम को मण्डल में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाए प्रेषित किया गया इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, अरविन्द पटेल, महेन्द्र मौर्य, बृजेश सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह, विश्वजीत सिंह,लोकेश मिश्रा।



