Sports News-बिली जीन किंग कप से पहले टीम इंडिया से मिले प्रचुरा पी.पी., खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
कप्तान विशाल उप्पल को दी FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स जर्सी, कहा- रणनीति और धैर्य से मिलेगी जीत
Sports News-पूर्व अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी और FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स के सह-मालिक प्रचुरा पी.पी. ने रविवार को बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स 2025 से पहले भारतीय महिला टेनिस टीम से मुलाकात की। यह मुलाकात एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम में हुई, जहां टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है।
प्रचुरा ने भारतीय कप्तान विशाल उप्पल को FYERS अमेरिकन गैम्बिट्स की जर्सी भेंट की और खिलाड़ियों — अंकिता रैना, रिया भाटिया, प्रार्थना थोम्बरे, श्रीवल्ली भामिडिपाटी और सहजा यमालापल्ली — से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि “टेनिस में भी शतरंज की तरह रणनीति और धैर्य की अहम भूमिका होती है, और भारतीय टीम इन गुणों से भरी हुई है।”
भारत ग्रुप G में नीदरलैंड और स्लोवेनिया के खिलाफ खेलेगा। 14 से 16 नवम्बर तक चलने वाला यह टूर्नामेंट भारत की वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाने की राह तय करेगा।
Sports News-Read Also-विधानसभा चुनाव 2025 : कटिहार में 77.83 प्रतिशत मतदान दर्ज



